Village Business Ideas : गांव में शुरू करें यह बिजनेस कमाई 30 हजार से लेकर 40 हजार तक महीना, जानें पूरी प्रक्रिया

Village Business Ideas: नमस्कार दोस्तों क्या हाल-चाल है आप लोगों का उम्मीद करता हूं आप लोग बिल्कुल अच्छे होंगे आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताऊंगा Village Business Ideas के बारें में तो अगर आप लोग भी सोच रहे हैं कि आपको कहीं पर भी अपना घर और परिवार को छोड़कर ना जाना पड़े और आप लोग गांव में बैठे ही पैसा कमा सके तो इस आर्टिकल में आप लोगों को अंत तक जरुर बना रहना पड़ेगा इस आर्टिकल में मैं आपको एक नहीं बल्कि ऐसे बहुत सारे बिजनेस आईडियाज के बारे में बताऊंगा जिन्हें आप लोग अपने घर या गांव से शुरू कर सकते हैं और लागत ना के बराबर आएगा 

आज के समय में बिजनेस खोलना बड़ी बात नहीं है बिजनेस को खोलकर उसे बड़ा बनाना सबसे कठिन काम होता है और बिजनेस सब गांव की आती है तो अभी कंपटीशन बहुत ज्यादा काम है गांव में आप किसी भी बिजनेस को खोलकर अच्छे से चला सकते हैं

और आप लोग अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं बहुत सारे लोगों को यह नहीं पता होता है कि गांव में कौन सा बिजनेस चलेगा और इसी वजह से उन्हें कुछ समझ में नहीं आता है और वह पैसा कमाने के लिए कहीं दूर चले जाते हैं लेकिन इस आर्टिकल को अगर आप पढ़ लेते हैं तो आप अपने गांव से ही अपना बिजनेस चालू कर सकते हैं और उसे बड़ा लेवल तक ले जा सकते हैं 

Village Business Ideas

बिजनेस चालू करने से पहले आप लोगों के मन में कुछ सवाल जरूर आते होंगे जैसे कि मैं जो बिजनेस चालू कर रहा हूं उसमें कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा और मैं अपने बिजनेस से महीने का कितना रुपया प्रॉफिट बचा सकता हूं अगर आप लोग यह सवाल अपने आप से पूछेंगे तो आपको जवाब मिल जाएगा आज भी ऐसे बहुत सारे बिजनेस है जो गांव में बहुत तेजी से चल रहे हैं आप लोगों को शहर से माल लाकर गांव में बेचना है उसमें आप लोग अपना प्रॉफिट भी जोड़ सकते हैं नीचे मैंने आप लोगों को 1 नहीं बल्कि 5 ऐसे बिजनेस के बारे में बताया हूं जिन्हें आपको अपने गांव से शुरू करना चाहिए मोटा पैसा कमाने के लिए

पोस्ट का नामVillage Business Ideas
कैटग्रीबिज़नेस और कमाई
तारिकाऑफ़लाइन व्यापार
कमाई30,000 से 40,000 महीना
प्रारंभि निवेश50,000 तक
VideoClick Here

1• Grocery Shop ( ग्रॉसरी शॉप )

गांव में सबसे ज्यादा उसी दुकान पर कस्टमर आएंगे जी दुकान पर रोज मर रहा है कि जिंदगी में इस्तेमाल होने वाला चीज मिलता हो और इसका परफेक्ट एग्जांपल है ग्रॉसरी शॉप जिस पर आप लोगों को चीनी चाय पत्ती नमक तेल चावल दाल सब्जी दूध दही मक्खन यह सभी चीज मिलता है जो एक इंसान अपने रोजमर्रा की जिंदगी में खाता है

गांव में ग्रॉसरी शॉप बहुत ज्यादा काम है ना के बराबर अगर आप लोग पहले ही अपना इसका बिजनेस खोल लेते हैं तो गांव में आपका बिजनेस बहुत ही धूम धड़ाका से चलेगा और आपका कंपीटीटर भी नहीं कोई होगा यह बिजनेस खोलने के लिए लगभग 3 से 4 लाख तक का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है

अगर आपके गांव की पापुलेशन ज्यादा है तो आपका ग्रॉसरी शॉप बहुत ही अच्छा चलेगा अगल-बगल के गांव से भी लोग आएंगे आपके पास सामान लेने के लिए आप लोग इस बिजनेस को अपने गांव में ही खोल सकते हैं अगर आपका घर बहुत बड़ा है तो आप एक रूम में इस बिजनेस को चालू कर सकते हैं अगर आपको किसी बिजनेस को शुरू करने वाले हैं तो पहले इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारी इकट्ठा कर ले उसके बाद ही इस बिजनेस को शुरू करें जब जानकारी रहेगी तो आप अच्छा से ही सारी चीज मैनेज कर पाएंगे 

2• Organic Farming ( शुद्ध फल और सब्जी )

आज के समय में देखा जाए तो लगभग सभी लोग डॉक्टरों की बात मान रहे हैं डॉक्टर करता है कि स्ट्रीट फूड कम खाया करें और कार्बनिक शुद्ध फल सब्जियों का ज्यादा सेवन करें शरीर को ताकतवर रखने के लिए गांव में ज्यादातर लोग हरी साग सब्जियों का ज्यादा सेवन करते हैं अगर आप लोगों के पास गांव में खेत है तो आप वहां पर ऑर्गेनिक फार्मिंग चालू कर सकते हैं जहां पर आप लोगों को तरह-तरह के फल और सब्जियां उगाना है जैसे की आलू टमाटर कद्दू प्याज खीर मूली गाजर यह सब ऐसी सब्जियां है जिनका इस्तेमाल 12 महीने किया जाता है आप इन सब्जियों को अपने गांव में भी बेच सकते हैं 

अगर आपके पास स्टॉक ज्यादा पड़ा हुआ है तो आप शहर में ले जाकर भी बेच सकते हैं अगर आप मंडी में ले जाकर अपने सभी सब्जियों और फलों को बेचते हैं तो आप मोटा पैसा कमा सकते हैं ऑर्गेनिक फार्मिंग के बिजनेस में आपको बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा अगर आपको फार्मिंग के बारे में नहीं पता है तो आप इस पर रिसर्च कर सकते हैं 6 महीना का समय लेकर उसके बाद ही अपने बिजनेस को खोलें 

3• Clothing Store ( कपड़ों की दुकान )

अगर मैं आप लोगों से पूछूं कि नया कपड़ा खरीद लेने के लिए आप लोग कहां जाते हैं तो सभी लोगों का जवाब होगा कि शहर में ऐसा क्यों ऐसा इसलिए कि गांव में अभी के समय में एक भी ऐसा दुकान नहीं है जो कपड़ा भेजता हो और इसी वजह से लोगों को मजबूरी में शहर जाना पड़ता है अगर गांव में अपना एक छोटा सा दुकान खुल जाता है जहां पर आप लोग महिला पुरुष और छोटे बच्चों से जुड़ा कपड़ा बेचेंगे तो आपका दुकान अच्छा चलेगा क्योंकि तब कोई भी शहर नहीं जाएगा इस मूल भाव पर अगर कपड़ा गांव में मिल जा रहा है तो इससे बढ़िया और क्या हो सकता है 

बाकी इस बिजनेस को खोलने के लिए आप लोगों के पास एक अच्छा जमीन होना चाहिए अगर आपके गांव का पॉपुलेशन ज्यादा है तो आपकी दुकान अच्छी चलेगी आप लोग चाहे तो अपनी दुकान की थोड़ा बहुत एडवर्टाइजमेंट भी करवा सकते हैं अगल-बगल के शहर में और गांव में इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लगभग 3 लाख तक का इन्वेस्टमेंट लग सकता है जैसे-जैसे आपके पास पैसा होता जाए आप अपने बिजनेस को और बड़ा करते जाएंगे तो यह बिजनेस भी गांव के लिए एक बढ़िया डिसीजन साबित हो सकता है 

Village Business Ideas

4• Dairy Farming ( दूध का व्यवसाय )

गांव में लगभग सभी लोगों के पास पहले गाय और भैंस होती थी अभी के समय में गांव में ऐसे बहुत ही काम घर होगा जहां पर गाय हैं या भैंस है लोगों को ना चाहते हुए भी पैकेट का दूध पीना पड़ता है लेकिन गांव में ज्यादातर लोग ऑर्गेनिक मिल्क खोजते हैं अगर आप एक लाख से लेकर ₹2.5लाख़ के बीच में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो आप 5 से 6 गए एक साथ लेकर आ सकते हैं और अपना एक खुद का डेरी फार्मिंग ओपन कर सकते हैं अगर आप लोग गायों को अच्छे से खिलाएंगे, पिलाएंगे तो आप रोजाना के 30 से 35 लीटर तक दूध पा सकते हैं

आप इन सभी दूध को अपने गांव में भी बेच सकते हैं अगर दूध ज्यादा है तो आप नजदीक के शहर में भी ले जाकर दूध को बेच सकते हैं क्योंकि दूध की कीमत जितना ज्यादा गांव में है उससे ज्यादा शहर में है किसी को भी ओरिजिनल दूध नहीं मिल रहा है सबको पैकेट वाला दूध का इस्तेमाल करना पड़ रहा है डेरी फार्मिंग आज के समय में एक बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस है तो आप लोगों को इस बिजनेस के बारे में जरूर सोचना चाहिए खोलने के लिए

5• Automobile Repair ( गिराज सेंटर )

आजकल हमारे देश की टेक्नोलॉजी या फिर कहे तो दुनिया की टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे जा चुकी है जिसकी कल्पना भी हम नहीं कर सकते हैं अभी के समय में लगभग गांव में सभी लोगों के घर Car और मोटरसाइकिल जरूर होगा जब भी उसमें कुछ खराबी होती है तो हमें सर मिले जाना पड़ता है उसे सही करने के लिए जबकि किसी ने यह नहीं सोचा कि गांव में भी एक गिराज सेंटर हो सकता है जहां पर ऑटोमोबाइल्स को रिपेयर किया जाए अगर आप लोगों के पास ₹1 लाख है तो आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ ऑटोमोबाइल्स रिपेयरिंग सेंटर खोल सकते हैं

आप लोग चाहे तो अपनी मदद करने के लिए दो व्यक्ति को भी रख सकते हैं जिनकी सैलरी आप महीने का 5 से 10,000 तक दे सकते हैं यहां के लगभग सभी लोग अपने मोटरसाइकिल का सर्विसिंग और रिपेयरिंग करवाने आपके पास आएंगे और उसी के साथ साइकिल और कार का भी रिपेयरिंग आपको करना है जिससे आपका बिजनेस और भी ज्यादा प्रॉफिट में जाएगा तो इस बिजनेस के बारे में भी आप सोच सकते हैं जो कि आज के समय में बहुत ज्यादा ट्रेनिंग चल रहा है

Other Post

FAQ

गांव में बिजनेस करने के लिए कितना पैसा चाहिए 

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा बिजनेस खोलना चाहते हैं लेकिन तब भी किसी भी बिजनेस को खोलने के लिए जो सबसे कम कीमत इन्वेस्टमेंट है वह ₹50,000 है आपके पास इतना होना चाहिए 

12 महीने चलने वाला कौन सा बिजनेस है 

ऑर्गेनिक फल फ्रूट, दूध का बिजनेस, सब्जियों का व्यापार और स्ट्रीट फूड एक ऐसा बिजनेस है जो साल के 12 महीने चलता है कभी भी यह बिजनेस बंद नहीं होता 

सबसे ज्यादा कमाई करने वाला बिजनेस कौन सा है 

अभी के समय में देखा जाए तो लगभग हर एक बिजनेस में पैसा है जी बिजनेस को आप पूरी श्रद्धा और स्ट्रेटजी के साथ करेंगे इस बिजनेस में आपको सफलता मिलेगा और उसी में कमाई भी है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top