Snapchat Se Paise Kaise Kamaye: दोस्तों अगर आज भी आप लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल सिर्फ इंटरटेनमेंट के लिए करते हो तो आप बहुत बड़ी अपॉर्चुनिटी को मिस कर रहे हैं आज के समय में आपका हर एक सोशल मीडिया से पैसा कमा सकते हैं पहले के समय में पैसा कमाने का बस एक तरीका था नौकरी लेकिन आज के समय में पैसा कमाने का एक नहीं बल्कि हजारों तरीके हैं बस आप लोगों को खोजना पड़ेगा
ऐसे ही आज हम बात करने वाले हैं Snapchat Se Paise Kaise Kamaye आप लोगों ने भी कभी ना कभी स्नैपचैट का इस्तेमाल किया होगा फोटो खींचने के लिए या फिर अपने दोस्तों के पास चैटिंग करने के लिए SnapChat एक बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसके प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर है अगर आप इस एप्लीकेशन में थोड़ा सा काम करके 3 से 4000 हर हफ्ते कमा लेते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं
Table of Contents
Snapchat Se Paise Kaise Kamaye Overview
Blog Topic | Snapchat Se Paise Kaise Kamaye |
APP | SnapChat |
Launch | 8 जुलाई 2011 |
Star Rating | 4.1/5 |
Website | SnapChat |
स्नैपचैट क्या है | SnapChat Kya Hai 2024
SnapChat अमेरिका की एक मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग और सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ कंपनी है इस कंपनी की शुरुआत 8 जुलाई 2011 में हुआ है आज के समय में लगभग पूरी दुनिया से 100 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक स्नैपचैट पर आते हैं और इतना ही नहीं स्नैपचैट पर आप लोगों को 40 से भी ज्यादा भाषण मिल जाएंगे स्नैपचैट का ज्यादातर इस्तेमाल फोटो क्लिक करने के लिए और अपने दोस्तों के साथ वीडियो फोटोस और मैसेज भेजने के काम में लिया जाता है
और कुछ लोग ऐसे भी हैं जो स्नैपचैट की मदद से अपना बिजनेस शुरू किया और आज करोड़ों रुपए की कंपनी बन गई है जी हां दोस्तों आज के समय में सभी लोगों को पता है की सबसे ज्यादा लोग हमको सोशल मीडिया पर मिलेंगे इसलिए अगर किसी को नया बिजनेस शुरू करना है या उन्हें लोग चाहिए अपने काम के लिए तो वह सोशल मीडिया पर सर्च करते हैं तो अगर आप लोग भी रोजाना के 500 या 600 कमाना चाहते हैं स्नैपचैट की मदद से तो इस आर्टिकल में अंत तक बन रहे
Snapchat Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2024
दोस्तों स्नैपचैट से पैसा कमाने का कोई एक तरीका नहीं है अलग-अलग तरीका है चलिए मैं आप लोगों को जो सबसे आसान तरीका है उसके बारे में बताता हूं जिस तरह इंस्टाग्राम का इस्तेमाल किया जाता है फोटो मैसेज वीडियो भेजने के लिए और Reel बनाने के लिए ठीक उसी प्रकार स्नैपचैट कभी इस्तेमाल किया जाता है और स्नैपचैट पर भी आज के समय में 100 मिलियन से भी ज्यादा यूजर पर day आते हैं
Snapchat Se Paise Kamane Ka Tarika 2024
स्नैपचैट से पैसा कमाने से पहले आप लोगों को इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है और बस आप लोगों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालना है उसके बाद एक ओटीपी आएगा वेरीफाई कर लेना है आप लोगों का अकाउंट खुल जाएगा अब इतना करने के बाद आप लोगों को पैसा कैसे कमाना है चलिए मै स्टेप बाय स्टेप आपको सारी चीज बताता हूं ।
1• Apps Promotion के जरिए SnapChat से पैसा कमाएं
अगर आप लोग SnapChat से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है एप्लीकेशन प्रमोशन का आप लोगों ने YouTube पर ऐसे बहुत सारे वीडियो देखा होगा जहां पर वीडियो के बीच-बीच में किसी एप्लीकेशन के बारे में बताया जाता है तो उसे ही हम लोग प्रमोशन कहते हैं और इस चीज के लिए कंपनियों में बहुत मोटा पैसा देती है
आप लोगों के स्नैपचैट पर 10000 से ऊपर फॉलोअर्स हो जाते हैं तो बड़ी-बड़ी कंपनियां ब्रांच आपसे कांटेक्ट करेंगे प्रमोशन के लिए और उसके बाद जितना पैसा आप मांगेंगे उतना पैसा मिलेगा तो इसीलिए सबसे पहले अपने स्नैपचैट पर फॉलोवर्स के नंबर्स को बढ़ाओ उसके बाद आराम से पैसा कमाओ
2• Affiliate Marketing की मदद से SnapChat से पैसा कमाओ
अगर स्नैपचैट पर किसी को अपना प्रोडक्ट बेचना रहता है तो 30 सेकंड का एक वीडियो बनाता है जिसमें अपने प्रोडक्ट के बारे में सभी अच्छी जानकारी देता है और उसे वीडियो को स्नैपचैट पर अपलोड कर देता है और एक छोटा सा कैप्शन लिखता है कि अगर आपको यह प्रोडक्ट खरीदना है तो इस लिंक पर क्लिक करके खरीदें और इस तरह से वह एफिलिएट मार्केटिंग करता है जिससे कि अगर उसका कोई भी वीडियो वायरल हो जाता है उसके प्रोडक्ट पर भर भर के Sell होता है जिससे उसकी कमाई होती है
आप लोगों को ऐसा ही करना है किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अपना एफिलिएट प्रोफाइल बनाना है और वहां से ऐसे प्रोडक्ट को उठाना है जो सबसे ज्यादा बिक रहा हो उसके बारे में छोटा सा वीडियो बनाना है और अपने स्नैपचैट के प्रोफाइल में अपलोड कर देना है और साथ में उसे प्रोडक्ट का जो Link है खरीदने वाला उसे भी ऐड कर देना है जिसको भी वीडियो पसंद आएगा वह उस प्रोडक्ट को खरीदेगा और आप लोगों को कमीशन मिलेगा जिससे आपकी कमाई होगी
3• अपना खुद का Course बेच कर Snapchat से पैसा कमाएं
अगर मुझे कोई स्किल आता है जैसे की Video Editing, Photography , Writing या फिर Web Designing तो मैं उसे बेचने के लिए सोचूंगा और इसके लिए मैं अपना खुद का एक कोर्स बनाऊंगा और उसे स्नैपचैट पर प्रमोट करूंगा और इस तरह से मैं पैसा कमाऊंगा और ठीक यह काम आप लोग भी कर सकते हैं अगर आपके अंदर कोई स्केल है तो आपने उसका एक कोर्स बनाओ और उसे अपने सोशल मीडिया के जरिए जैसे कि स्नैपचैट इंस्टाग्राम फेसबुक के थ्रू बेचना चालू करो
अगर आप लोगों का कोर्स आपके फॉलोवर्स को पसंद आएगा तो वह उसे जरूर खरीदेंगे और आप लोगों की कमाई होगी ज्यादा तो जो इनफ्लुएंसर है वह सिर्फ दो तरीकों से पैसा कमाते हैं यह तो ब्रांड प्रमोशन से और दूसरा खुद का कोर्स बेचकर तो इसमें बहुत ज्यादा पैसा है या बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल बिजनेस है तो एक बार जरूर इस्तेमाल करें
4• YouTube Channel की मदद से SnapChat से पैसा कमाना सीखे
यूट्यूब पैसा कमाने का एक बहुत ही शानदार तरीका है यह तो आप लोग जानते होंगे लेकिन जब कोई नया यूट्यूब चैनल बनता है तो ना उसको सब्सक्राइबर्स होते हैं और Views आता है पैसे में आप लोग क्या कर सकते हैं कि इस वीडियो का छोटा सा क्लिप स्नैपचैट पर अपलोड कर सकते हैं और नीचे कैप्शन में आप लोगों को लिखना है कि अगर पूरा वीडियो देखना है तो दिए गए लिंक पर क्लिक करें इस तरह से आप लोग अपने चैनल को स्नैपचैट से प्रमोट कर रहे हैं
और अगर स्नैपचैट से रोजाना के 10 से 15 क्लिक भी अगर आपके वीडियो पर आ जाता है तो यूट्यूब का एल्गोरिथम आपके वीडियो को सजेशन में भेजेगा जिससे कि आपका वीडियो वायरल हो जाए इसका चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और यूट्यूब को आप Adsense से कनेक्ट करके आराम से पैसा कमा सकते हैं
5• Snapchat पर Reels वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए
आज के समय में जितने भी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म में उन सभी पर शॉर्ट वीडियो का ऑप्शन आ चुका है उदाहरण के तौर पर आप लोग YouTube पर देखो Short का आप्शन आया है Instagram पर Reels का और ठीक इसी प्रकार से स्नैपचैट पर भी आ चुका है जब से भारत में टिकटोक को बंद किया गया तब से सभी एप्लीकेशन में अपना खुद का शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया
और अगर आप लोगों को सिर्फ शॉर्ट वीडियो बनाकर पैसा कमाना है तो आप स्नैपचैट पर एक कंटेंट क्रिएटर का अपना प्रोफाइल बना सकते हैं अभी स्नैपचैट पर कंपटीशन बहुत ही ज्यादा काम है लेकिन आने वाले समय में हो सकता है कि स्नैपचैट पर इंस्टाग्राम से भी ज्यादा यूजर आ जाए इसी वजह से अभी से ही आप लोग अपने स्नैपचैट प्रोफाइल को ग्रोथ करने में लग जाए
Others Post
- Flipkart se loan kaise le 2024: फ्लिपकार्ट दे रहा अपने ग्राहकों को 10 लाख तक लोन। ऑफर बस आज भर हैं। जल्दी करें आवेदन
- Paytm se loan kaise Le 2024: पेटीएम दे रहा 10 लाख तक लोन,जाने कैसे ले लोन
- Flipkart Credit Card Apply 2024: अब मिलेगा फ्लिपकार्ट से हर खरीदारी पर 5% की छूट। अभी आवेदन करिए फ्लिप्कार्ट क्रेडिट कार्ड
FAQ
स्नैपचैट पर कितने फॉलोवर्स होने पर पैसे मिलते हैं ?
अगर आपके स्नैपचैट प्रोफाइल पर 10,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप स्पोर्ट्स तक करके पैसा कमा सकते हैं बहुत ही ज्यादा पैसा
स्नैपचैट पर कमाई कैसे करें ?
इस आर्टिकल में मैंने पूरा प्रोसेस बताया है कि कैसे आप लोग स्नैपचैट से कमाई कर सकते हैं इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें
निष्कर्श
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को Snapchat Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में पूरा डिटेल से समझाया है उम्मीद करूंगा की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ Share करे आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद