Nifty50 Aur Banknifty Kya Hai 2024: अगर आप लोगों ने कभी भी शेयर मार्केट और ट्रेडिंग के बारे में सुना होगा तो उसमें आप लोगों ने Nifty50 और Banknifty का नाम तो जरुर सुना होगा आज हम लोग जानेंगे कि यह दोनों क्या होते हैं शेयर बाजार में और कैसे लोग इसे करोड़ों रुपया कमा रहे हैं अगर आप लोग भी शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप लोगों को क्या करना होगा इस आर्टिकल में आप लोगों को सभी जवाब मिलेंगे
जब भी भारत में ऑप्शन ट्रेडिंग की बात होती है तो उसमें सबसे ज्यादा लोग चर्चा Nifty50 और Banknifty की करते हैं क्योंकि आज के समय में लगभग शेयर मार्केट में काम करने वाले 25% या 30% से ज्यादा लोग Nifty50 और Banknifty जैसे इंडेक्स में करते हैं जिनके बारे में लोगों को बहुत ही काम पता होता है आज मैं आप लोगों को इन दोनों के बारे में बताऊंगा और यह इतना प्रसिद्ध क्यों है यह जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं
Table of Contents
Nifty50 Aur Banknifty Kya Hai Overview
Blog Topic | Nifty50 Aur Banknifty Kya Hai |
Nifty50 | Index 50 Company Listed |
BankNifty | 10 Bank Listed |
Exchange | NSE And BSE |
Website | Click here |
निफ्टी50 क्या है | Nifty 50 Kya Hai
Nifty50 शेयर बाजार का एक बहुत ही प्रसिद्ध इंडेक्स है अब इसका नाम निफ्टी 50 क्यों है चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं भारत की 50 सबसे बड़ी कंपनियां इसके अंदर लिस्ट है इसी वजह से हम लोग इसे प्यार से निफ्टी 50 बोलते हैं और इस इंडेक्स को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा चलाया जाता है चलिए हम लोग जानते हैं कि Nifty50 में भारत की कौन सी 50 कंपनियां लिस्टेड है
- Adani Enterprises Ltd.
- Adani Ports and SEZ Ltd.
- Asian Paints Ltd.
- Axis Bank Ltd.
- Bajaj Auto Ltd.
- Bajaj Finance Ltd.
- Bajaj Finserv Ltd.
- Bharti Airtel Ltd.
- Britannia Industries Ltd.
- Cipla Ltd.
- Coal India Ltd.
- Hindalco Industries Ltd.
- HCL Technologies Ltd.
- HDFC Ltd.
- HDFC Bank Ltd.
- Divi’s Laboratories Ltd.
- Hindustan Unilever Ltd.
- ICICI Bank Ltd.
- IndusInd Bank Ltd.
- Infosys Ltd.
- ITC Ltd.
- JSW Steel Ltd.
- Kotak Mahindra Bank Ltd.
- Larsen & Toubro Ltd.
- M&M Ltd. (Mahindra & Mahindra)
- Maruti Suzuki India Ltd.
- Nestlé India Ltd.
- NTPC Ltd.
- Oil and Natural Gas Corporation (ONGC)
- Power Grid Corporation of India Ltd.
- Reliance Industries Ltd.
- SBI Life Insurance Co. Ltd.
- State Bank of India (SBI)
- Sun Pharmaceutical Industries Ltd.
- Tata Consultancy Services (TCS)
- Tata Motors Ltd.
- Tata Steel Ltd.
- Tech Mahindra Ltd.
- Ultratech Cement Ltd.
- Upl Ltd.
- Wipro Ltd.
- Adani Green Energy Ltd.
- Adani Transmission Ltd.
- Dr. Reddy’s Laboratories Ltd.
- GAIL (India) Ltd.
- Hero MotoCorp Ltd.
- HDFC Life Insurance Co. Ltd.
- Eicher Motors Ltd.
- Tata Power Co. Ltd.
- Hindustan Aeronautics Ltd
बैंकनिफ्टी क्या है | Bank Nifty Kya Hai
जैसा कि मैं आप लोगों को सबसे ऊपर बताया है कि निफ्टी50 में भारत की 50 सबसे बड़ी कंपनियां लिस्टेड है इसीलिए उसका नाम निफ्टी50 पड़ा है अब बहुत सारे लोगों को बैंक निफ्टी के बारे में नहीं पता है तो जैसा कि आप लोग इसके नाम से समझ पा रहे हैं इसमें भारत के 10 सबसे बड़े बैंक लिस्टेड है इसी वजह से इसका नाम बैंक निफ़्टी पड़ा है चलिए मैं आप लोगों को लिस्ट के माध्यम से बताता हूं कि कौन-कौन से भारत के बड़े बैंकनिफ्टी में लिस्टेड है
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- State Bank of India (SBI)
- Bank of Baroda
- Axis Bank
- IndusInd Bank
- kotak mahindra bank
- Punjab National Bank (PNB)
- Federal Bank
- Bandhan Bank
आज के समय में ऐसे बहुत सारे बिगनर लोग हैं जो ट्रेडिंग तो करते हैं लेकिन इंटरनेट पर जाकर सर्च करते हैं Nifty50 Aur Banknifty Kya Hai क्योंकि उन्होंने पहले इस बेसिक कॉन्सेप्ट को नहीं समझा वह सबसे पहले ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग की दुनिया में आ गए अगर आप लोग भी शेयर बाजार में नए हैं तो सबसे पहले आप लोगों को बेसिक सीखना होगा क्योंकि इन्हीं सब चीजों से हम लोग ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हैं अगर इन सब चीजों के बारे में नहीं पता रहेगा तो हम मुसीबत में फंस सकते हैं और हमारे पैसे भी नुकसान हो सकते हैं
Nifty50 Aur Banknifty में Trading कैसे शुरू करे
जब भी कोई नया ऑप्शन ट्रेड मार्केट में आता है तो सबसे पहले वह इन्हीं दोनों इंडेक्स में ट्रेडिंग करता है क्योंकि उसे पता है अगर मुझे कम पैसा से ज्यादा पैसा बनाना है तो Banknifty या निफ्टी50 मैं ट्रेडिंग करना पड़ेगा लेकिन ज्यादा जानकारी न होने के कारण और बेसिक कॉन्सेप्ट क्लीयर ना होने के कारण वह अपना पूरा पैसा इन दोनों इंडेक्स में नुकसान कर देता है
इसी वजह से जब भी आप लोग Nifty50 Aur Banknifty में ट्रेडिंग शुरू करने वाले हो तब आप लोगों को सबसे पहले सीखना होगा की ऑप्शन ट्रेडिंग काम कैसे करता है सपोर्ट और रेजिस्टेंस क्या होता है उसी के साथ लिक्विडिटी स्टॉप लॉस रिस्क एंड रीवार्ड जैसी बहुत सारी चीज हैं जो आप लोगों को सिखाना होगा प्रॉफिट कमाने के लिए स्टॉक ट्रेडिंग से या ऑप्शन ट्रेडिंग से
Nifty50 Aur Banknifty का Lots साइज कितना का होता है
दोस्तों जो पहले हमारा बेसिक कॉन्सेप्ट था कि Nifty50 Aur Banknifty Kya Hai उसको मैंने क्लियर कर दिया है और आप लोगों में से बहुत सारे लोग समझ गए होंगे अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कि बैंकनिफ्टी में कितना लोड साइज होता है और निफ्टी50 में कितना लॉट साइज होता है इन दोनों इंडेक्स को कॉन्ट्रैक्ट बेस्ट की टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है आपको इन दोनों इंडेक्स का पूरा हिस्सा नहीं खरीदना पड़ता है
बल्कि आप लोगों को सिर्फ प्रीमियम का पैसा देना पड़ता है और इस वजह से फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में बैंकनिफ्टी का लॉट 15 का आता है और निफ्टी50 का लॉट 25 का आता है हालांकि 2 महीना पहले निफ़्टी50 का लोट 50 का आता था लेकिन SEBI द्वारा इसे बदलकर 25 कर दिया गया है ताकि जिन लोगों के पास कम पैसा है वह भी ऑप्शन ट्रेडिंग करें अब चलिए जो और भी कंफ्यूजन है वह मैं आप लोगों को बताता हूं
Nifty50 Aur Banknifty में Trading करना शुरू कैसे करें 2024
अगर आप लोग बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत आप लोग कहां से कर सकते हैं क्योंकि जितना भी बेसिक था मैंने आप लोगों को बता दिया है जैसे की Nifty50 Aur Banknifty Kya Hai और इन दोनों में कितनालॉट साइज मिलता है और इन दोनों में भारत के कौन-कौन से बड़ी कंपनियों और बैंक लिस्टेड है अब चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं कैसे आप लोग इसमें ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं
अगर आप लोगों को शेयर बाजार में फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग करना है या फिर लंबे समय के लिए इन्वेस्टिंग करना है तो इसके लिए आप लोगों के पास एक डीमैट अकाउंट होना बहुत ज्यादा जरूरी है डिमैट अकाउंट आप किसी भी ब्रोकर की मदद से खोल सकते हैं जैसे भारत में बहुत सारे प्रसिद्ध ब्रोकर है Zerodha, Groww और Angleone आप किसी भी ब्रोकर पर जाकर अपने लिए डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं बिल्कुल मुफ्त में आपको ₹1 देने की जरूरत नहीं है
Nifty50 Aur Banknifty मैं Trading करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें
निफ्टी 50 में भारत की 50 कंपनियां लिस्टेड है लेकिन इसमें मोमेंटम बहुत ज्यादा काम होता है अगर आप लोग एक नए ऑप्शन ट्रेड है तो आप लोगों को हमेशा निफ्टी 50 में ट्रेड करना चाहिए और यह आपके बड़े-बड़े ट्रेडर भी बोलते हैं और जो बैंक निफ़्टी है उसमें भारत की 10 सबसे बड़े लिस्टेड है और इसी वजह से बैंक निफ्टी में मोमेंटम बहुत ज्यादा तेज होता है और जो बिगनर ट्रेड होते हैं उनका पूरा पैसा कुछ ही सेकंड में लॉस हो जाता है
इसलिए आप लोग इस बात का ध्यान बिल्कुल अच्छे से रखिएगा बाकी आप इन दोनों इंडेक्स में 5000 या 10,000 से ऑप्शन ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं बस आप लोगों को रिस्क मैनेजमेंट पर पूरा फोकस करना है कितना आपको लॉस करना है और कितना प्रॉफिट लेना है
Other Post
- Flipkart se loan kaise le 2024: फ्लिपकार्ट दे रहा अपने ग्राहकों को 10 लाख तक लोन। ऑफर बस आज भर हैं। जल्दी करें आवेदन
- Paytm se loan kaise Le 2024: पेटीएम दे रहा 10 लाख तक लोन,जाने कैसे ले लोन
- Flipkart Credit Card Apply 2024: अब मिलेगा फ्लिपकार्ट से हर खरीदारी पर 5% की छूट। अभी आवेदन करिए फ्लिप्कार्ट क्रेडिट कार्ड
FAQ
क्या हम लोग डायरेक्ट निफ्टी50 या बैंकनिफ्टी में ट्रेडिंग कर सकते है ?
अगर आप निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आप डायरेक्ट नहीं कर सकते इसके लिए प्रीमियम बनाया गया है आप उसमें करे
निफ्टी 50 का बढ़ने से क्या मतलब है ?
अगर निफ्टी 50 ऊपर बढ़ रहा है यानी कि जो इसमें लिस्टेड 50 कंपनियां है उनके शेयर का प्राइस भी बढ़ रहा है क्योंकि वही कंपनियां निफ्टी 50 को कंट्रोल करती है
निष्कर्श
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप लोगों को Nifty50 Aur Bank Nifty Kya Hai इसके बारे में पूरा डिटेल से समझाया है उम्मीद करूंगा की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आया होगा तो अपने दोस्तों के साथ Share करे आर्टिकल पढ़ने के लिए धन्यवाद