mPokket Personal Loan 2024: यदि आप स्टुडेंट हो पॉकेट मनी से ज्यादा खर्चे करने हैं तो रुको मेरे दोस्त यह लेख आपके लिए ही लिखा हैं हमनें। इस लेख में आपको एक नेक्स्ट लेवल ऐप के बाड़े में बताऊंगा जिसका यूज करके आप अपने पॉकेट खर्चे को मैनेज कर लोगे बहुत आसानी से । दरअसल मैं जिस ऐप के बारे में बताने वाला हूं उस ऐप से आप लोन ले सकते हैं और किस्तों में लौटा सकते हैं। हैं ना दोस्तों इंट्रेस्टिंग तो चलिए जानते mPokket Personal Loan कैसे लेना हैं क्या हैं ब्याज दर कितना पैसा देगा यह ऐप और कौनसे दस्तावेज लगेगें तो चलिए लेख को स्टार्ट करते हैं।
Table of Contents
mPokket Personal Loan 2024 Overview Table
लेख का नाम | mPokket Personal Loan 2024 |
ब्याज दर | 0% से 4% |
लोन | 500 से 30000 |
ऐप की खासियत | स्टुडेंट को भी लोन देती हैं |
अधिकारिक वेबसाइट | Click Here |
mPokket Personal Loan क्या हैं?
जैसा की मैने बताया हैं mPokket एक पर्सनल लोन ऐप हैं इस ऐप की मदद से कोई भी स्टुडेंट 500 रुपया से 5000 रुपए तक लोन ले सकते हैं। इस लोन के लिए आपको क्रेडिट स्कोर की जरुरत नहीं होती हैं बल्कि यदि आपका क्रेडिट स्कोर जेनरेट नहीं हैं तो इस ऐप से आपका क्रेडिट स्कोर जेनरेट हो जायेगा जिससे आपको आगे लाखों रुपए तक का लोन मिल सकता हैं।MPokket से लोन लेने के लिए आपको कोई डॉक्युमेंट्स किसी ऑफिस में जाकर जमा नहीं करना होता हैं। यानी इस एप से लोन लेना 100% पेपर लेस हैं। साथ ही आप इस ऐप से पैसा भी कमा सकते हैं जी हां दोस्तों आप अपने दोस्तों को इस ऐप में रेफर कर के हर Refer पर 45 रुपए कमा सकते हैं।
दोस्तों यह ऐप स्टुडेंट को तो लोन देती ही उसके साथ साथ नौकरी करने वाले को, बिजनेस करने वाले को भी लोन देती हैं। चलिए किसको कौनसे दस्तावेज देने होंगे लोन लेने के लिए –
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- कॉलेज आइडेंटी प्रूफ
- 3 मंथ सैलरी स्लिप
- 3 मंथ बैंक स्टेटमेंट । बिज़नेस मैन के लिए
mPokket Personal Loan लेने के लिए पात्रता
- लोन लेने वाला व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिए।
- महिने की कमाई 9000 रुपए से अधिक होना चाहिए।
- जो लोन लेंगे उनकी उम्र 18 साल से अधिक और 60 साल से कम होना चाहिए।
- लोन लेने के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहीए।
ब्याज दर और चार्जेस
mPokket Personal Loan लेने में आपको 0 से 4% तक का ब्याज दर लग सकता हैं यह आरबीआई के निर्देश अनुसार बदलते रहते हैं। इस ऐप ले लोन लेने में आपको 200 रुपए का प्रोसेसिंग फीस भी लगता हैं जो सिर्फ़ एक बार लोन लेते समय देना होता हैं इस ऐप से आप 120 दिनों तक का ईएमआई बना सकते हैं। मनके के चलिए आपने 2000 रुपए का लोन तीन महीनों के लिया हैं तो सभी चार्जेस ब्याज मिला कर जो आपको टोटल पेमेंट करना होगा वह 2356 रुपए होगा।
mPokket Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें
- लोन के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले Google Play Store से Mpokket ऐप डाउनलोड करिए।
- उसके बाद ऐप में मोबाइल नंबर देकर signup कीजिए
- उसके बाद आपको Complete Profile का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करिए और अपनी सारी जानकारी भर दीजिए।
- अब आपको get loan पर क्लिक करना हैं और अपनी सारी जानकारी को बढ़ देना हैं केवाईसी डिटेल्स भर देना हैं।
- उसके बाद आपको कितना लोन मिलेगा वह आपके सामने आ जाएगा
- लोन को बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए Transfer amount पर क्लिक कीजिए अपना बैंक डिटेल्स डालिए और समिट कर दीजिए पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हों जायेगा।
निष्कर्ष
दोस्तों मैंने इस लेख में आपको बताया हैं किस तरह से आपको Mpokket app क्या हैं, इस ऐप से पर्सनल लोन कैसे लेना हैं, कितना ब्याज दर लगेगा, कितने अमाउंट का लोन मिलेगा सभी जानकारी इस लेख में देने की कोशिश की हैं। मुझे उम्मीद हैं की आप इस लेख को देख कर mPokket Personal Loan ले सकेगें और अपनी जरूरत को पुरा करेंगे।
इसे भी पढ़े
- kotak mahindra bank personal loan 2024: कोटक बैंक दे रहा 10 लाख रूपय तक लोन। देखिए घर बैठे कैसे ले
- Google Pay Loan Apply Online 2024: गूगल पे दे रहा अपने ग्राहकों को 9 लाख तक का लोन ऑफर । आज ही करें आवेदन
- kotak mahindra bank personal loan 2024: कोटक बैंक दे रहा 10 लाख रूपय तक लोन। देखिए घर बैठे कैसे ले
FAQs
लोन चुकाने की अवधि क्या है?
लोन चुकाने की अवधि 61 दिन से 120 दिनों के बीच हो सकती है।
क्या mPokket ऐप सुरक्षित है?
हां, mPokket एक RBI रजिस्टर्ड NBFC द्वारा संचालित है। पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन और सुरक्षित है।
mPokket ऐप क्या है?
mPokket एक इंस्टेंट लोन ऐप है जो छात्रों और जॉब वाले लोगों को ₹500 से ₹30,000 तक का पर्सनल लोन मिनटों में दे सकता है।