Moneyview app personal loan: दोस्तों आपको इमर्जेंसी में पैसों की जरुरत हैं तो ऐसे में आप बैंक से तो लोन नहीं ले सकते क्योंकि आपको लोन लेने में 2 से 3 सप्ताह का समय लग जाता हैं। ऐसे आपके पास लोन लेने का सिर्फ एक आप्शन रहता हैं। लोन ऐप की मदद से लोन। आज मै आपको Moneyview app personal loan के बाड़े में बताने वाला हू इस ऐप की मदद से आप बहुत आसानी से लोन ले सकतें हैं वह भी कुछ मिनटों में कैसे लेना हैं वह हम आगे जानेंगे।
दोस्तों इस लेख में आप जानेंगे मनीव्यू से पर्सनल लोन कैसे लेना हैं, कौनसे से दस्तावेज लगेंगे, क्या पात्रता होगी, क्या ब्याज दर लगेगा, कितने समय में लोन मिलेगा इत्यादि। यदि आपको इमर्जेंसी में लोन लेना हैं तो यह लेख बहुत महत्वपूर्ण होने वाला हैं। इसलिए इस लेख को पुरा पढिए।
Table of Contents
Moneyview app personal loan 2024 Overview Table
लेख का नाम | Moneyview app personal loan 2024 |
ऐप का नाम | मनीव्यू |
डाउनलोड | 5 करोड़+ |
लोन | 10 लाख तक |
ब्याज दर | 10% सलाना |
ऐप लिंक्स | Click Here |
Moneyview app personal loan 2024
मनीव्यू ऐप एक ऐसी मोबाइल ऐप है जो आपको आसानी से पर्सनल लोन लेने की सुविधा देता है। मान लीजिए आपको किसी काम के लिए तुरंत पैसे चाहिए, जैसे कि घर बनाने के लिए, मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई, पार्टी इत्यादि। ऐसे में आपको बैंक के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप बस अपने मोबाइल से मनीव्यू ऐप पर जाकर कुछ ही मिनटों में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।इस ऐप के ज़रिए आप कम ब्याज दर पर आसानी से लोन ले सकते हैं। आपको बस कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं और आपका लोन अप्रूव हो जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में बहुत जल्दी मिल जाती है।मनीव्यू ऐप का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। आप इस ऐप के ज़रिए अपनी लोन की किश्तों की जानकारी भी देख सकते हैं और ऑनलाइन ही किश्तें भी जमा कर सकते हैं।
Moneyview app personal loan के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार लिंक्ड मोबाईल नम्बर
- सैलरी स्लिप 3 महीने की
- बिजनेस मैन के लिए 3 महिने की Bank Statement
- Live Selfie capture
Moneyview app personal loan के लिए पात्रता
- आप भारत के निवासी होने चाहिए।
- आपकी उम्र 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
- आपकी महीने की कमाई 15000 रपए से अधिक होनी चाहिए।
- आपका CIBIL score 720 से अधिक होनी चाहिए।
- मनीव्यू ऐप से लोन लेने के लिए आपके पास कोई वेबसाय या नौकरी होनी चाहिए।
लोन की विशेषताएं
- आपको लोन की राशि बहुत जल्दी मिल जाती है, कई बार तो 24 घंटों के अंदर।
- आपको बहुत कम दस्तावेज़ देने होते हैं।
- आप अपने मोबाइल से ही घर बैठे लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- आपको अन्य जगहों की तुलना में कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है।
- आप अपनी सुविधा के अनुसार किश्तों की अवधि चुन सकते हैं।
- आपको लोन लेते समय किसी भी तरह की छिपी हुई फीस नहीं देनी होती है।
- अगर आपको किसी भी तरह की समस्या होती है तो आप 24 घंटे ग्राहक सेवा से संपर्क कर सकते हैं।
- आपकी व्यक्तिगत जानकारी पूरी तरह सुरक्षित रहती है।
- समय पर किश्तें चुकाने से आपका क्रेडिट स्कोर बढ़ सकता है।
- आप इस लोन को अपनी किसी भी जरूरत के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि घर, मेडिकल इमरजेंसी, पढ़ाई या कोई और जरूरी काम।
ब्याज दर और चार्जेस
मनीव्यू पर्सनल लोन लेने पर आपको कितना पैसा देना होगा, ये कई चीजों पर निर्भर करता है। सबसे पहले तो यह निर्भर करता है कि आप कितना लोन ले रहे हैं और कितने समय में आप इसे चुकाना चाहते हैं। इसके अलावा, आपका क्रेडिट स्कोर भी एक फेक्टर होता है।मनीव्यू पर ब्याज दरें 10% सालाना से शुरू होती हैं। यानी अगर आप 1 लाख रुपये का लोन लेते हैं, तो आपको साल के अंत में कम से कम 10,000 रुपये का ब्याज देना होगा।इसके अलावा, लोन लेते समय आपको कुछ प्रोसेसिंग फीस भी देनी होती है, जो कि लोन लेते समय जितना आप ले रहे हैं उस का 2% देना होता हैं।
Money View App Personal Loan के लिए आवेदन कैसे करें
दोस्तों यदि आप Money View App Personal Loan लेना चाहते हैं तो मुझे उम्मीद हैं आपने ऊपर दिए लेख को पढ़ा होगा और सारी बातों को समझ लिया होगा। चलिए अब आपको अवेदन करने का स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस बताता हूं।
- सबसे पहले, अपने फोन में Google Play Store से मनीव्यू ऐप डाउनलोड करें और इसे इंस्टॉल करें।
- ऐप खोलें और अपनी Gmail या मोबाइल नंबर से एक अकाउंट बनाएं।
- ऐप में मांगी गई अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता, आय आदि ध्यान से भरें।
- आपको कितना लोन चाहिए, यह चुनें।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक स्टेटमेंट जैसे जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
- अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं, तो आपका लोन अप्रूव हो जाएगा।
- लोन की राशि कुछ ही मिनटों में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।
निष्कर्ष
दोस्तों यह लेख उनके लिए बहुत फायदेमंद होगा जो इमर्जेंसी में लोन लेना चाहते हैं। मैंने इस लेख में बताया की कैसे Moneyview app Personal loan लेना है कौनसे से दस्तावेज लगेगें, क्या पात्रता होगी इत्यादि। दोस्तों इस लेख से आपने इमर्जेंसी में लोन कैसे लेना हैं वह जाना होगा। यदि आपके दोस्त इस ऐप से लोन लेना चाहते हैं तो उन्हे यह लेख शेयर करिए।
इसे भी पढ़े
- Axis Bank Personal Loan 2024: एक्सिस बैंक दे रहा 10 लाख तक लोन। जानिए ऑनलाइन कैसे लेना हैं
- SBI Personal Loan 2024 : स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे ले। सबसे आसान तरीका
- kotak mahindra bank personal loan 2024: कोटक बैंक दे रहा 10 लाख रूपय तक लोन। देखिए घर बैठे कैसे ले
FAQs
लोन लेने में कितना समय लगता है?
आपका लोन कुछ ही मिनटों में अप्रूव हो सकता है और पैसे आपके बैंक अकाउंट में 24 घंटों के अंदर ट्रांसफर हो जाती है।
लोन लेने में कितना टैक्स लगता हैं?
लोन लेते समय आपसे Gst चार्जेस लिया जाता हैं और 2% का प्रोसेसिंग फीस लगता हैं।
Moneyview personal loan लेने के बाद कैसे पेमेंट करना हैं?
जब आपका लोन अमाउंट आपके अकाउंट में आ जाता हैं। उसके बाद आप moneyview app से Auto-pay enable कर सकतें हैं जिससे आपका लोन अमाउंट ऑटोमैटिक आपके एकाउंट से कट जायेगा या आप Moneyview app से हर महीने पेमेंट कर सकते हैं।