Dussehra Business Ideas in Hindi – दशहरा में शुरू करे यह 5 बिजनेस होगी मोटी कमाई, जानें क्या क्या

Dussehra Business Ideas in Hindi: स्वागत है दोस्तों आप लोगों का नया आर्टिकल में जैसा कि आप लोग जानते हैं कि दशहरा आ चुका है बच्चे हो या बूढ़े सभी लोगों को दशहरा का इंतजार रहता है खास करके बच्चों को क्योंकि दशहरा के मेला में जाकर वह अपने लिए खिलौने खरीदते हैं और खाने की चीज खरीदने हैं छोटे-मोटे दुकानदार भी इस त्यौहार का बहुत बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस दिन उनकी कमाई बहुत ज्यादा होती है जितना 6 महीना में कमाई नहीं होता उतना दशहरा के 2 दिन में हो जाता है इस आर्टिकल में मैं आपको 

Dussehra Business Ideas in Hindi के बारे में बताऊंगा अगर आप लोग भी दशहरा में अपनी दुकानदारी अच्छा चलाना चाहते हैं और 6 महीना की कमाई सिर्फ दो दिन में कमाना चाहते हैं तो मैं जी बिजनेस को बोलूंगा आपको उसे दो दिनों के लिए जरूर खोलना है दशहरा में कितना ज्यादा प्रॉफिट होता है यह बात आपको खुद पता चल जाएगा दशहरा खत्म होने के बाद अगर आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते हैं तो आपको Dussehra Business Ideas in Hindi के बारे में पता चलेगा तो चलिए शुरू करते हैं 

Dussehra Business Ideas in Hindi

वैसे तो दशहरा में कितनी कमाई होगी यह दो बातों पर निर्भर करता है पहले आप लोगों ने जहां पर अपना दुकान लगाया है वहां की पापुलेशन कितनी है कितना लोग बाजार करने और मेला करने आते हैं दूसरी बात की आप लोगों ने किस चीज का बिजनेस खोला है दशहरा वाले स्थान पर जब यह दोनों बातें क्लियर हो जाएंगे तभी आप लोग दशहरा में मोटा पैसा कमा सकते हैं अपने दुकान से आप लोगों को अच्छा आइटम सेलेक्ट करना होगा दशहरा में बेचने के लिए जो आइटम ज्यादा बिकता हो चलिए मैं आप लोगों को बताता हूं 

1• Food Stoll

दशहरा में ज्यादातर लोग खाने के लिए जाते हैं अलग-अलग प्रकार की चीज़े अगर आपको दशहरा में अपने दुकानदारी को अच्छा चलना है तो आप फूड स्टोर लगा सकते हैं ज्यादातर लोग चाऊमीन मोम और बर्गर खाना पसंद करते हैं और इसकी सेल भी बहुत ज्यादा होती है दशहरा वाले दिन जितना ज्यादा पॉपुलेशन उतनी ज्यादा कमाई तो अगर आप लोग दशहरा में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अपना जंग फ्रूट की दुकान लगा सकते हैं 

बाकी अगर उसे तरह देखा जाए तो दशहरा वाले दिन लगभग सभी दुकान अच्छे चलते हैं क्योंकि एक साथ लाखों लोग आते हैं मेला करने के लिए अगर आप लोगों के पास एक छोटा सा ठेला है तो आप इस पर स्ट्रीट फूड लगा सकते हैं इस तरह की और भी बहुत सारे बिजनेस है जो मै आप लोगों को आगे के आर्टिकल में बताने वाला हूं तो आप उन्हें भी देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं 

2• खिलौनों का बिजनस:Dussehra Business Ideas in Hindi

बच्चे मेला घूमने नहीं बल्कि खिलौने खरीदने जाते हैं और यह बात मेला में लगाने वाले हर एक दुकानदार जानते हैं इसी वजह से मेला में 70% दुकान है सिर्फ खिलौने की होगी और उनकी कमाई भी बढ़िया हो जाती है दो रात में क्योंकि मेल 2 दिन तक रहता है अगर आप लोग मेला के दो महीना पहले से ही बच्चों के लिए खिलौने किसी फैक्ट्री से खरीदेंगे तो आपको बहुत ही कम पैसा में मिलेगा जब आप ज्यादा क्वांटिटी मिलेंगे फिर उन्हें खिलौने को आप दो महीना बाद मेला में ज्यादा पैसे में बेच सकते हैं 

और लगभग सभी दुकानदार यही करते हैं मेले के समय में सबसे ज्यादा दुकानदारी खिलौने वालों की चलती है क्योंकि उसे दिन खिलौना कितना भी महंगा हो कोई माता-पिता अपने बच्चों को मन नहीं करेगा क्योंकि इस दिन का बच्चा सालों से इंतजार करता है अगर आप लोगों को खिलौने के बिजनेस के बारे में जानना है तो नीचे में एक वीडियो का लिंक दे दूंगा आप उसे पर click करके देख सकते हैं और इस बिजनेस के बारे में जानकारी भी इकट्ठा कर सकते हैं 

Dussehra Business Ideas in Hindi

3• मिठाई की दुकान

मिठाई की दुकान का बिजनेस महीना के 30 दिन चलता है क्योंकि लोग भोजन करना बंद कर सकते हैं लेकिन मिठाई खाना नही भारत में जब भी कोई रिश्तेदार किसी के घर जाता है तो मिठाई लेकर जाता है या भारत का रिवाज है मेले के दिन अक्सर लोग मीठा खरीदना पसंद करते हैं और इसी वजह से मिठाई की दुकान पर भीड़ लगी रहती है अगर आप मेला के दिन मोटा पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ₹30,000 से लेकर ₹35,000 के इन्वेस्टमेंट में अपना एक मिठाई का दुकान खोल सकते हैं

आपको वही चीज बेचना है जो आपके एरिया में सबसे ज्यादा बिकता हो जैसे की रसमलाई गुलाब जामुन रसगुल्ला मिल्क केक इत्यादि चीज मेला के दिन ज्यादा लोग जलेबी खरीदना भी पसंद करते हैं तो आप जलेबी भी बना सकते हैं उस दिन यह सभी मिठाइयां बहुत ज्यादा महंगी हो जाती हैअन्य दिन के तो यह बिजनेस भी आप लोगों के लिए बढ़िया हो सकता है मिला और दशहरा के दिनों में पैसा कमाने के लिए 

4• सजावट का सामान :Dussehra Business Ideas in Hindi

मेला में सजावट का सामान भी बहुत ज्यादा बिकता है और लोग खरीदते भी है इसका सबसे बड़ा कारण है कि मेला के तुरंत बाद दीपावली का त्यौहार आता है जिसे हम लोग दीपक का त्यौहार भी बोलते हैं लोग अपने घरों को सजाते हैं और रंगीन लाइट लगाते हैं ताकि घर अच्छा दिखे और इसी वजह से लोग मेला में सबसे ज्यादा छोटे-छोटे बल्ब और सजावट का सामान खरीदना पसंद करते हैं दीपावली में घर को सजाने के लिए 

तो अगर आप लोग मेला में अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो रंग बिरंगी लिए दीवार घड़ी जैसी चीजों को बेच सकते हैं मेला में जो लोग ज्यादा खरीदने हैं दीपावली में लोग ज्यादा पैसा खर्च करते हैं अपने घर को सजाने के लिए अगर आपने किसी बिजनेस को चालू करते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट ₹50,000 साल से लेकर ₹65,000 के बीच में पड़ेगा लेकिन कमाई भी आप अच्छा खासा कर लेंगे मेला के समय में तो आप लोग इस बिजनेस के बारे में सोच सकते हैं

Dussehra Business Ideas in Hindi

5• Ice Cream Business

आइसक्रीम खाना तो लगभग सबको पसंद होता है ठंडी हो या गर्मी लोग आइसक्रीम हर एक मौसम में खाना पसंद करते हैं मेला के समय में ज्यादातर लोग आइसक्रीम खाते हैं अगर आप लोग ₹10,000 से लेकर ₹15,000 तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं बिजनेस के लिए तो आप आइसक्रीम केक छोटी सी दुकान खोल सकते हैं जितना दिन दशहरा रहेगा उतना दिन आपका 1 से लेकर 4 महीने का पैसा एक हफ्ता में कमा सकते हैं

यह बिजनेस उनके लिए है जिनके पास ज्यादा पैसा नहीं है इन्वेस्ट करने के लिए बाकी इस वेबसाइट पर मैंने आप लोगों को और भी बहुत सारे बिजनेस के बारे में बताया है जिन्हें आप गांव से शुरू कर सकते हैं शहर से शुरू कर सकते हैं बहुत ही कम पैसा में तो नीचे पढ़ सकते हैं अगर आपको बिजनेस के बारे में रुचि है तो 

Other Post

FAQ

Dussehra Business Ideas in Hindi

दशहरा के लिए सबसे बढ़िया बिजनेस स्ट्रीट फूड, आइस क्रीम, मिठाई की दुकान और कपड़ों की दुकान जैसी चीज हो सकती है यह सब दशहरा में खूब ज्यादा चलती है 

बिजनेस खोलने के लिए कितना पैसा इन्वेस्ट करना पड़ेगा?

यह तो आपका बिजनेस पर निर्भर करता है अगर आपका बिजनेस बड़ा है तो पैसा भी ज्यादा इन्वेस्ट करना पड़ेगा अगर आप शुरुआती बिजनेस चालू कर रहे हैं तो कम पैसे में भी कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top